बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

नैनीताल, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शिल्पकार सभा द्वारा नगर के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर की तल्लीताल दर्शन घर पार्क स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आगे शिल्पकार सभा के अंबेडकर भवन में सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र की अध्यक्षता और महामंत्री देवेंद्र प्रकाश के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माण में उनकी भूमिका का उल्लेख किया। बताया कि बाबा साहेब ने वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने और समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, एनआर आर्य, गिरीश चंद्र आर्य, पनी राम आर्य, केएल आर्य, भगवत प्रसाद, राम नारायण, राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्रा, संजय कुमार, राजेश लाल, विजय कुमार, जितेंद्र टम्टा, रोहित कुमार, महेश चंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर