गुरुग्राम: श्मशान घाट में चल रही थी शराब की भट्ठी,आरोपी फरार
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

-छापेमारी करके मौके से पुलिस ने बरामद किया काफ कच्चा माल
-पुलिस का पता लगते ही चार आरोपी मौके से हुए फरार
गुरुग्राम, 15 मार्च (हि.स.)। यहां अरावली की पहाड़ी में कच्चे शराब बनाने के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चार आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस अरावली क्षेत्र में कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि फरार आरोपी विनोद, अन्नू, सच्चे व मनोज हैं। चारों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह भी पता चला है कि वह कच्ची शराब बनाकर रिठौज गांव में बेचते थे। मौके से तीन ड्रमों में कच्चा माल बरामद किया गया है।
आबकारी विभाग व पुलिस को गुप्त सूत्रों की सहायता से यह सूचना मिली थी कि रिठौज गांव में एक व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब बनाकर गांव वालों को बेची जाती है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांव से एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए आरोपी प्रदीप से पुलिस ने पूछताछ की। उसके पास से दो-दो लीटर की छह बोतल कच्ची शराब भी बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अरावली की पहाड़ी में पहाड़ के नीचे बने श्मशान घाट में कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कच्ची शराब बनाता है। पुलिस उसे लेकर मौके पर छापेमारी करने पहुंची। वहां पर चार अन्य लोग कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। पुलिस को देखते ही चारों आरोपी अरावली पहाड़ी के जंगल में फरार हो गए। वहां पर भट्ठी जल रही थी और उस पर एक ड्रम रखा गया था। उसी में कच्ची शराब भरी हुई थी। मौके पर तीन अन्य ड्रम भी पुलिस को मिले, जिसमें करीब 50 लीटर शराब भरी थी। पुलिस ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए। पकड़े गए आरोपी ने फरार आरोपियों के नाम पर विनोद, अन्नू, सच्चे व मनोज बताए। विनोद गांव सहजावास का रहने वाला है, वहीं अन्नू, सच्चे व मनोज तीनों गांव रिठौज के ही रहने वाले हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी के खिलाफ भोंडसी पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर