गुरुग्राम: होटल के कमरे से महिला अधिकारी के 50 लाख के गहने चोरी
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी की निदेशक के कमरे से हुई चोरी
-इसी होटल से एक अमेरिकी महिला के 67 लाख रुपये के गहने चोरी हुए थे
गुरुग्राम, 22 मार्च (हि.स.)। शहर के वेस्टिन होटल में एक कार्यक्रमम में भाग लेने आई हैदराबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी की निदेशक के कमरे से करीब 50 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। महिला की शिकायत पर सेक्टर-29 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। सेक्टर-29 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने शनिवार को बतायाा कि इस चोरी की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी (एनआईएबी) हैदराबाद की निदेशक और पीएजी-एशिया 2025 बैठक की सह-अध्यक्ष डॉ. जी. तारू शर्मा होटल वेस्टिन में ठहरी हुई थी। सेक्टर-29 पुलिस थाना में उनकी ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि वह 18 मार्च से 20 मार्च तक वेस्टिन होटल में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को होटल में पहुंची थीं। मंगलवार को उनके कमरा नंबर-240 से उनके आभूषण चोरी हो गए। कई बार अनुरोध करने के बावजूद होटल के कर्मचारियों ने ज्यादा मदद नहीं की है। वे दिनभर होटल में ही सम्मेलन में बिजी थीं। होटल के कमरे से उनके करीब 50 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। चोरी हुए गहनों में एक हीरे का सेट, सोने की चेन, हीरे और माणिक की दो अंगूठियां, सोने में हीरे जडि़त कंगन, सोने की चूडिय़ां, दो कंगन शैली की चूडिय़ां और एक टाइटन घड़ी शामिल है।
पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की।
सेक्टर-29 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि गहने चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए गए हैं। होटल के संदिग्ध कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक गहनों के बारे में कोई सुराग नहीं चल पाया है। यह होटल पहले भी सुरक्षा के लिहाज से सवालों के घेरे में आ चुका है। इसी होटल से गत वर्ष मार्च माह में ही एक अमेरिकी महिला के 67 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर