गुरुग्राम: जंगल सफारी व ग्रीन कॉरिडोर से ग्रामीण अंचल की बदलेगी तकदीर: राव नरबीर सिंह 

-रोजगार के नए अवसरों से मिलेगा आमजन को लाभ-पर्यावरण मंत्री ने कहा, उनका प्रयास रहेगा जंगल सफारी परियोजना से सम्बंधित क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को मिले लाभ

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हि.स.)। पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला में अरावली पर्वत श्रृंखला में बनने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी व ग्रीन कॉरिडोर से क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की तकदीर व तस्वीर बदलने जा रही है। कैबिनेट मंत्री सोमवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अकलीमपुर, टीकली, गेरतपुर बास व सकतपुर में अपने धन्यवादी दौरे में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि इस परियोजना के विकसित होने पर पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। राव ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस परियोजना से सम्बंधित क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिले। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के ध्येय के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों का चहुमुखी विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले में विकास की गति को बरकरार रखते हुए नए आयाम दिए जा रहे हैं। जिससे विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में गुरुग्राम को विश्व में एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। उन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी व समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार और सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लगातार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को सशक्त करने का काम किया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब, महिला, किसान सबका उत्थान हुआ है और युवा साथियों को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि डबल ईंजन की सरकार विकसित हरियाणा बनाने में जुटी है, जिससे आज की युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर