गुरुग्राम: एसपीओ ने वेतन वृद्धि की मांग पर सीएम को लिखा पत्र 

गुरुग्राम, 3 फरवरी (हि.स.)। विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) का वेतन बढ़ाने के लिए शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन ने मांग की है। शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन के संयोजक मेजर डॉ. टी.सी. राव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें हरियाणा में कार्यरत पूर्व सैनिकों के लिए वेतन वृद्धि की मांग की गई है। पत्र की एक प्रति प्रिंसिपल सेक्रेटरी गृह विभाग, हरियाणा और डीजीपी पुलिस को भी भेजी गई है।

मेजर डॉ. टी.सी. राव ने पत्र में बताया कि हरियाणा सरकार ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पद पर पूर्व सैनिकों को नियुक्त किया था, ताकि वे सिपाहियों की कमी को पूरा कर सकें। वर्तमान में इन एसपीओ की सेलरी केवल 20,000 रुपये है, जो न्यूनतम भत्तों से भी कम है। उन्होंने यह भी कहा कि इनकी सेलरी अकुशल श्रेणी मजदूरी से भी कम है। उन्होंने बताया कि एक सिपाही को 60,000 रुपये मिलते हैं, जबकि एसपीओ को केवल 20,000 रूपए दिए जा रहे हैं। होम गार्ड की सेलरी भी 28,000 रुपये तय की गई है, जो कि एसपीओ से 8000 रुपये अधिक है। मेजर डॉ. राव ने सरकार से अनुरोध किया कि पूर्व सैनिकों के प्रति ऐसा शोषण न किया जाए। एसपीओ की सेलरी को कम से कम 30,000 रुपये किया जाए, ताकि ये पूर्व सैनिक भी मान-सम्मान के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर सकें। राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद कर सकें। परिवारों का बेहतरी से पालन कर सकें। मेजर डॉ. टी.सी. राव ने यह भी कहा कि इन पूर्व सैनिकों ने देश की सेवा की है। अब हरियाणा सरकार को उन्हें उचित सम्मान और वेतन देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर