सोनीपत में अनिल विज की मांग, इस्तीफा दे बडौली

महिलाओं की बैठक में 376 का आरोपी

नहीं रह सकता

सोनीपत, 2 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा

के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने रविवार को सोनीपत में भाजपा

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से इस्तीफा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि

सवाल किया कि जिस व्यक्ति पर धारा 376 (दुष्कर्म) का आरोप हो, वह महिलाओं की बैठक कैसे

ले सकता है?

अनिल

विज ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि महिलाओं को भाजपा से बैन कर दिया गया है। बल्कि

हम तो पार्टी में महिलाओं की भागीदारी 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कर रहे हैं।

ऐसे

में 376 का आरोपी व्यक्ति अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता। विज ने उदाहरण देते हुए कहा

कि भाजपा के बड़े नेताओं पर भी आरोप लग चुके हैं, लेकिन उन्होंने नैतिकता के आधार पर

इस्तीफा दिया था। आडवाणी जी पर भी आरोप लगे थे, उनका नाम आया था और उन्होंने तुरंत

त्यागपत्र दे दिया था।

बड़ौली उनसे बड़े तो नहीं हैं। उन्हें भी पार्टी की पवित्रता

और सिद्धांत बनाए रखने के लिए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। अनिल विज ने आगे कहा कि बड़ौली

खुद को निर्दोष बता रहे हैं, और गवाह भी उनके पक्ष में बयान दे रहे हैं, लेकिन जब तक

पुलिस , कोर्ट उन्हें पूरी तरह निर्दोष साबित नहीं कर देती, उन्हें पद से हट जाना चाहिए।

हरियाणा

के मुख्यमंत्री नायब सैनी को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि अगर उनके नेतृत्व

में कोई कमी है तो समय आने पर बताऊंगा। अभी कुछ कहने का समय नहीं है। इसके साथ ही विज

ने यह भी स्पष्ट किया कि वह खुद इस्तीफा देने के लिए नहीं, बल्कि दूसरों से इस्तीफा

दिलवाने के लिए बने हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर