गुरुग्राम: 40 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल ढूंढकर मालिकों को दिए
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
-वर्ष 2024 में 1.9 करोड़ रुपये के 793 मोबाइल फोन गुरुग्राम पुलिस ने तलाशे
-सीईआईआर की सहायता से पुलिस ने की कार्यवाही
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस ने साल 2025 के 13 दिन में ही गुम हुए मोबाइल फोन को तलाशने के लिए तत्परता से कार्रवाई करते हुए करीब 40 लाख रुपये के 152 मोबाइल ढूंढकर मालिकों को सौंप दिए हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे जागरुक व सचेत रहें, ताकि मोबाइल जैसा जरूरी उपकरण गुम होने से बचाया जा सके।
साइबर सेल पश्चिम के इंचार्ज सहायक उप-निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन्स को तलाशने के लिए सीईआईआर पोर्टल की सहायता से कार्य किया। इस दौरान 152 मोबाइल को तलाश गया, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने बताया कि वर्ष-2024 में एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 783 गुम हुए मोबाईल फोन्स को ढूंढकर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा ढूंढकर बरामद किए गए 783 मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 1.9 करोड़ रुपए है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है।
स्मार्ट मोबाईल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है। लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते हैं। साथ ही अपने मोबाईल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं। इसलिए अपने मोबाईल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है।
इन सभी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाईल फोन को सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने कहा कि सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाईल फोन के आईएमईआई को बन्द कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है। फिर पोर्टल पर जाकर मोबाईल फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक कराना होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा