गुरुग्राम: यात्री की चेन छीनकर भागा ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 27, 2024
-कब्जा से वारदात में प्रयोग हुआ ऑटो रिक्शा व छीनी हुई चेन बरामद
गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (हि.स.)। यात्री की चेन छीनकर फरार हुए ऑटो रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से छीनी हुई चेन और घटना में प्रयोग किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को पुलिस चौकी चकरपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि 24 अक्टूबर की सुबह वह और उसका दोस्त एमजी रोड पर एक ऑटो में बैठे थे। जब वह सेक्टर-28 के पास ऑटो से उतरा तो ऑटो रिक्शा चालक उसके गले से चेन छीनकर भाग गया। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-29 में केस दर्ज किया गया। उप-निरीक्षक विनय कुमार इन्चार्ज अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 की पुलिस टीम ने इस केस में एक आरोपी को लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर-29 गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी की पहचान आसिफ निवासी गांव रायपुरी जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा व छीनी गई चेन बरामद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा