71वीं यूपी राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में टीएसएच के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

-टीएसएच के सत्यम गिरी गुप्ता ने सीनियर पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा को हराकर राज्य चैम्पियन का खिताब जीता

-अंडर-13 बालक वर्ग में अनय राज वर्मा ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया

कानपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। टीएसएच (द स्पोर्ट्स हब) ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के दम पर एक बार फिर उत्तर प्रदेश खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित 71वीं उत्तर प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में 400 से अधिक खिलाड़ियों के बीच टीएसएच के सितारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

--सीनियर पुरुष वर्ग में सत्यम गिरी गुप्ता का जलवा

सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीएसएच के स्टार खिलाड़ी सत्यम गिरी गुप्ता ने गाजियाबाद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सार्थ मिश्रा को 3-1 से हराकर राज्य चैम्पियन का खिताब जीता। यह जीत केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि टीएसएच की कोचिंग प्रणाली और खिलाड़ियों की तैयारी का प्रमाण है। सत्यम की इस शानदार जीत ने कानपुर के साथ-साथ पूरे टीएसएच परिवार को गर्व से भर दिया है।

--अंडर 13 बालक वर्ग में अनय राज वर्मा को सिल्वर मेडल

अंडर-13 बालक वर्ग के फाइनल में टीएसएच के होनहार खिलाड़ी अनय राज वर्मा ने भी दमदार खेल दिखाया। उन्होंने लखनऊ के शौर्य के खिलाफ जोरदार मुकाबला किया और सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अनय की यह उपलब्धि भविष्य के चैंपियनों की तैयारी में टीएसएच के योगदान को रेखांकित करती है। वहीं टीएसएच की लाइफ टाइम मेंबर अर्चना खेतान ने वेटरन्स 59 प्लस वूमेंस कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करके रनरअप रहीं।

--टीएसएच की सफलता के पीछे की कहानी

टीएसएच कानपुर की सफलता का राज यहां के विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक खेल सुविधाएं और अनुभवी कोचिंग स्टाफ हैं। यह केंद्र न केवल खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर भी ध्यान देता है। कोच सत्यम कुमार मिश्रा जैसे प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन खिलाड़ियों को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है।

--खेल के क्षेत्र में टीएसएच की बढ़ती पहचान

टीएसएच केवल एक खेल प्रशिक्षण केंद्र नहीं है, बल्कि यह खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने का मंच है। यहां का माहौल खिलाड़ियों को उनकी क्षमताओं को समझने और उनके प्रदर्शन को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता है। सत्यम गिरी, अनय राज और अर्चना खेतान जैसे खिलाड़ियों की सफलता टीएसएच की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

--आगे की राह

टीएसएच का यह सफर यहीं नहीं रुकने वाला। यह केंद्र भविष्य में और भी चैम्पियंस तैयार करेगा, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। टीएसएच के इस गौरवशाली सफर में हर खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ की भूमिका बेहद अहम है। टीएसएच का लक्ष्य स्पष्ट है—खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर