गुरुग्राम: खनन विभाग ने वर्तमान वित्त वर्ष में 50 वाहनों को सीज कर दर्ज की 14 एफआईआर

-लगाया 66 लाख से अधिक का जुर्माना-आरटीए ने मार्च महीने में 163 ओवरलोड वाहनों का चालान कर 1 करोड़ 21 लाख 12 हजार का जुर्माना लगाया

गुरुग्राम, 25 मार्च (हि.स.)। जिला में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश एडीसी हितेश कुमार मीणा ने दिए। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला के सभी ब्लॉक में मिट्टी के अवैध उठान की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की मंशानुरूप सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करे।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।

एडीसी ने कहा कि खनन, पुलिस, वन व आरटीए विभाग संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। जिले में अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करें और कार्ययोजना बनाकर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई हो। उन्होंने निर्देश दिए कि खनन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें की जिला में निर्धारित लीज के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र अथवा स्थान पर खनन नहीं हो। एडीसी ने सोहना के एसडीएम व जिला खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त विजिट कर अरावली क्षेत्र में खनन से जुड़ी अवैध गतिविधियों की निरन्तर मोनिटरिंग करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें।

एडीसी ने कहा कि आगामी बैठक में पिछले तीन महीनों में अवैध खनन के सम्बंध में की गई एफआईआर पर अब तक क्या एक्शन लिया गया इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

असिसटेंट माइनिंग इंजीनियर सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि खनन विभाग ने जिला गुरुग्राम में वर्तमान वित्त वर्ष में 50 वाहनों को सीज किया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 14 एफआईआर दर्ज की गई है। कुल 66 लाख 13 हजार 438 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने मार्च माह में तिथिवार की गई वाहन चेकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इस माह में अभी तक 123 वाहनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई है। बैठक में आरटीए विभाग से मोटर व्हीकल अधिकारी हरेंद्र वीर ने बताया कि विभाग द्वारा मार्च में 163 ओवरलोड वाहनों का चालान कर 1 करोड़ 21 लाख 12 हजार का जुर्माना लगाया गया है। बैठक में सोहना के एसडीएम संजीव कुमार, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार सहित आरटीए व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर