कैथल: किराये पर ट्राला लेकर दूसरे को बेचने के मामले में आरोपी काबू
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

कैथल, 22 मार्च (हि.स.)। सीवन थाना क्षेत्र के गांव फर्श माजरा से किराये पर ट्राला लेकर दूसरे को बेचने के मामले में पुलिस ने शनिवार काे आरोपी गांव धनोरी निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
गांव फर्श माजरा निवासी बलराज की शिकायत अनुसार उसके पास ट्रैक्टर है, जिससे वह मजदूरी का कार्य करता है। पराली ढोने के लिए लिए ट्राला बनवाया हुआ था। सच्चा खेड़ा निवासी सतबीर व धनौरी निवासी संदीप किराए पर ट्राला लेने के लिए उसके पास आए। उसने ट्राला देने से मना कर दिया था। संदीप व सतबीर सिंह ट्राला लेने के लिए दोबारा घर पहुंचे तो उसे विश्वास हो गया। दोनों के साथ 13 हजार रुपए प्रति महीना किराया की बात हुई, जिसके बाद 6 जून 2024 को संदीप व सतबीर ने किराए पर ट्राला लेने के लिए शपथ पत्र बनवाया।
अगले दिन सतबीर ट्रैक्टर लेकर आया और ट्रॉला लेकर चला गया, जिसने 2-3 दिन बाद किराया देने की बात कही थी। इसके बाद आरोपी ने न तो किराया दिया और न ही ट्राला वापस किया। उसके बाद आरोपियों ने रुपए भी नहीं दिए और बिना बताये ट्राला किसी और को बेच दिया है। जिसके बारे में थाना सीवन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से ट्राला बरामद कर लिया गया है। आरोपी को शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा