गुरुग्राम: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 16 किलोमीटर में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे

-वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की अगुवाई में पौधारोपण अभियान शुरू

-76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का किया गया आगाज

गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में पहले चरण के तहत केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर से फर्रुखनगर तक के हिस्से के दोनों ओर सघन पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में कुल एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान सोमवार से प्रारंभ होकर धीरे-धीरे केएमपी एक्सप्रेस-वे के समस्त 135 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा।

कैबिनेट मंत्री सोमवार को वजीरपुर फर्रुखनगर रोड स्थित केएमपी एक्सप्रेस-वे के नजदीक वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी से विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रहे। वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश में 1950 से वन महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हरियाणा प्रदेश में पूर्व में यह कार्यक्रम कुछ चिन्हित जिलों तक सीमित था, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत इस वर्ष से इसे प्रदेश के सभी 22 जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। राव ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र अत्यंत सीमित है, जो चिंता का विषय है। सौभाग्यवश, दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली और नवीनतम श्रृंखला शिवालिक हरियाणा से होकर गुजरती हैं, जो प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन हैं।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी समानांतर रूप से आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह कार्य केवल सरकार के स्तर पर संभव नहीं है, बल्कि इसमें आमजनमानस की पूर्ण सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सहभागी बनकर आप जितने भी पौधे लगाएं, उनका अगले पांच वर्षों तक संरक्षण भी अवश्य करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहना से विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे सरल और प्रभावी उपाय है, इसलिए हमें जीवन के हर महत्वपूर्ण अवसर पर पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। पटौदी से विधायक बिमला चौधरी ने वन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मानव जीवन की मूल आवश्यकता है, जिसे बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है। गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति मां पार्वती का स्वरूप है, जो हमें जीवन और समृद्धि का वरदान देती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर