गुरुग्राम: पुलिस ने कंपनी में डकैती की वारदात से पहले बदमाश किए काबू 

-पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सात आरोपी किए काबू

गुरुग्राम, 22 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस की सक्रियता ने एक कंपनी में अवैध हथियारबंद बदमाशों द्वारा की जाने वाली डकैती की योजना को असफल बना दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके मौके से सात आरोपियों को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

अपराध शाखा मानेसर की टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि पटौदी रोउ सेक्टर-11 मानेसर में एक बंद पड़े खोखे के पीछे कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। उन्होंने खोखे के सामने सीएनजी ऑटो व बाइक खड़ी कर रखी है। इस सूचना पर अपराध शाखा मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक ललित कुमार ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान पर टीम के साथ पहुंचे। वहां पर मौजूद व्यक्ति हथियार के बल पर आईएमटी मानेसर में एक बड़ी कम्पनी में डकैती डालते की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही सभी व्यक्तियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान रिंकू, सोनू, रिंकू उर्फ कालू, राजेंद्र कुमार व बादल, नानक चंद, रेशमपाल उर्फ गोलू के रूप में हुई। रिंकू, सोनू, रिंकू उर्फ कालू, राजेंद्र कुमार व बादल गांव जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ के रहने वाले हैं। नानक चंद व रेशमपाल की पहचान गांव अमोखरी थाना हाथरस जंक्शन के रूप में हुई। ये सभी आरोपी अवैध हथियारों से लैस थे। इन्हें रंगे हाथों ही काबू किया गया। सेक्टर-7 आईएमटी थाना में आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, एक ऑटो रिक्शा, एक हथौड़ा, एक लोहा काटने वाली ब्लेड सहित विभिन्न प्रकार के औजार बरामद किए गए। आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर