गुरुग्राम: समाधान शिविर में रानी देवी को मिली बुढ़ापा पेंशन की सौगात 

-एसडीएम ने शिकायत सुनने के बाद विभाग को दिए पेंशन बनाने के निर्देश

-बुधवार को समाधान शिविर में सुनी गई 17 शिकायतें

गुरुग्राम, 18 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार को समाधान शिविर में गुडग़ांव गांव की निवासी रानी देवी को बुढ़ापा पेंशन की सौगात मिली। एसडीएम रविंद्र कुमार ने उनकी वृद्घावस्था पेंशन बनवाने के तुरंत निर्देश जारी किए। शिविर में 17 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से दो का मौके पर निपटारा किया। शेष मामलों में संबधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित किए गए समाधान शिविर में एसडीएम रविंद्र कुमार ने लोगों की शिकायतों को सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

शिविर में गुडग़ांव गांव की 62 वर्षीय रानी देवी ने शिकायत रखी कि उसने बुढ़ापा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उसकी पेंशन नहीं बनी है। जब कि वह पेंशन के लिए सभी पात्रता पूरी करती है। इस पर एसडीएम ने समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को बुलाकर रानीदेवी की पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। स्थानीय राजीव नगर निवासी राममूर्ति ने शिकायत रखी कि उसकी आयु 80 साल की है। मकान के प्रोपर्टी विवाद को लेकर उसकी संतान उसके साथ आए दिन मारपीट करती है और उसे घर से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि मकान उसके नाम पर है। इस पर एसडीएम ने मौके पर ही पुलिस कर्मचारी को बुलाकर वृद्घा के साथ झगड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में फर्रूखनगर निवासी गौरीशंकर ने शिकायत रखी कि राजस्व विभाग द्वारा अवैध कालोनी में जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है। इस मामले की जांच करवाई जाए। इस पर एसडीएम ने जिला राजस्व अधिकारी को इस शिकायत की जांच करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीपी सुशीला देवी, सदर कानूनगो गुलाब सिंह, एचएसवीपी के एसडीओ अजमेर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग की जेई निहारिका राव, समाज कल्याण विभाग से सपना, शिकायत शाखा से कर्मवीर इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर