गुरुग्राम की छात्रा यशिका का इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकॅार्डस में नाम दर्ज
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
5स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर पत्र लेखन स्पर्धा में दिखाई प्रतिभा
-यशिका को पीएम, एमसीजी व अभिभावकों से मिली स्वच्छता की प्रेरणा
गुरुग्राम, 21 जनवरी (हि.स.)। कक्षा छठी की छात्रा यशिका रोहिल्ला का इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकॉड्र्स में नाम दर्ज हुआ है। स्थानीय किटजी पब्लिक स्कूल की यशिका ने यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर हासिल किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम गुरुग्राम और शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए किया गया था। जिसमें गुरुग्राम के 270 स्कूलों के 125138 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। यशिका पिछले दो वर्षों से नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सक्रिय है। स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी से प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। नगर निगम गुरुग्राम की ओर से प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने यशिका को रिकॉर्ड से संबंधित प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया। इस उपलब्धि पर किटजी पब्लिक स्कूल के निदेशक सोनू कटारिया, प्रिंसिपल संगीता कटारिया, क्लास टीचर प्राची खुराना सहित स्कूल के पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की। यशिका की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह और संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) अखिलेश कुमार यादव का धन्यवाद व्यक्त किया।
पीएम, एमसीजी व अभिभावकों से मिली स्वच्छता की प्रेरणा
यशिका रोहिल्ला ने स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर समाज में एक मिसाल पेश की है। यशिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ने सफाई का महत्व समझाया। एमसीजी के स्वच्छता अभियानों और जागरुकता कार्यक्रमों से यह सीखा कि व्यक्तिगत प्रयास भी सामुदायिक बदलाव ला सकते हैं। माता-पिता ने मुझे बचपन से ही स्वच्छता को प्राथमिकता देने की सीख दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर