हिसार :गाैशाला की जमीन हड़पने का सातवां आराेपी काबू

मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी

पुलिस ने श्री कुरुक्षेत्र गौशाला की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में

सातवें आरोपी मॉडल टाउन निवासी गौरव उर्फ चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 5 मई 2023 को सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी

की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

मामले में जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने गुरुवार

को बताया कि आरोपी गौरव उर्फ चेतन ने श्री कुरुक्षेत्र गोशाला की जमीन की रजिस्ट्री

पनिहारी निवासी मुकेश की पत्नी अनिता के नाम करवाने के लिए दिल्ली से विक्रेता जेठूराम

का फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया था। आरोपी गौरव उर्फ चेतन से आगामी पूछताछ जारी है।

उसे अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पहले

6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मामले के अनुसार धांसू निवासी श्याम सुंदर प्रॉपर्टी

डीलर का काम करता है। श्याम सुंदर ने पनिहारी निवासी मुकेश और रायपुर रोड हिसार निवासी

जयवीर के साथ मिलकर गोशाला की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाई थी। श्याम सुंदर को जानकारी

थी कि गौशाला की जमीन काफी दिनों से जेठू राम के नाम से थी। इसने जयवीर को जेठू राम

राम बनाया और जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील में पेश कर उपरोक्त गोशाला की जमीन की

रजिस्ट्री पनिहारी निवासी मुकेश की पत्नी अनिता के नाम करवा दी, जबकि वह जमीन श्री

कुरुक्षेत्र गौशाला के नाम दान की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि रजिस्ट्री में

वर्णित विक्रेता जेठूराम का आधार व पता फर्जी है। रजिस्ट्री अनुसार उसके द्वारा बरवाला

का पता बताए गया जो कि जांच करने पर बरवाला में बताए गए पते पर उस नाम की जगह नही है।

राजस्व रिकार्ड के अनुसार विक्रेता की उम्र 90 वर्ष से अधिक होनी चाहिए जबकि रजिस्ट्री

में जो फोटो थी वह उससे मेल नहीं खा रही थी।

इस पर

श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला, हिसार के सचिव सत्यप्रकाश ने शिकायत दी कि कई दशकों

से गौशाला ने उपरोक्त भूमि की तारबंदी की हुई थी लेकिन 17 अप्रैल 2023 को उपरोक्त भूमि

की चारदीवारी करवाने के लिए वहां पर सामान डलवा रहे थे। तब मुकेश नामक व्यक्ति अपने

एक साथी के साथ गौशाला कार्यालय में आया और उसने रजिस्ट्री व इंतकाल की फोटोकॉपी देकर

कहा कि उपरोक्त भूमि का आधा हिस्सा उसने, जेठूराम से सवा साल पहले खरीद कर लिया था

और उसकी पत्नी अनीता अब इस भूमि के आधे हिस्से की मालकिन है। उन्होंने गोशाला सचिव

को गौशाला की चारदीवारी करने का सामान उठवाने और सारी भूमि का कब्ज़ा उसे देने को कहा

और ऐसा ना करने पर देख लेने व मार-पिटाई की धमकी देते हुए कहा कि गौशाला का कोई कर्मचारी

उस भूमि पर गया तो जान से मार देंगे। मामले के अनुसार 17 व 18 अप्रैल को श्याम सुन्दर

ने सचिव को फोन पर अपशब्द और धमकी देते हुए भूमि का कब्ज़ा मुकेश को देने की बात कही।

इस पर यह केस दर्ज करवाया गया, जिसमें अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर