गुरुग्राम: सामाजिक इंटर्नशिप के तहत छात्रों ने बुजुर्गों के बीच बिताया समय
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/f64a80c44da89e315f4cee546d791f1e_2064419872.jpg)
-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण व सुशांत यूनिवर्सिटी छात्रों को करवा रहा सामाजिक इंटर्नशिपगुरुग्राम, 6 फरवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम और सुशांत यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 14 दिवसीय सामाजिक इंटर्नशिप कार्यक्रम के चौथे दिन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रथम वर्ष के दूसरे सेमेस्टर के छात्रों ने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किया।जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की सचिव डॉ. गीतू सिंहल के मार्गदर्शन, यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. विजय आनंद दुबे और कुलपति डॉ. राकेश रंजन के नेतृत्व में छात्रों ने इंटर्नशिप यात्रा के चौथे दिन बुजुगों के बीच समय बिबताया।
डा. गीतू सिंहल ने बताया कि इस पहल के हिस्से के रूप में बीबीए, बी.कॉम और एमबीए के छात्र सामुदायिक कल्याण के लिए समर्पित संगठनों के साथ सहयोग करते हुए सामाजिक कार्यों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों ने अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन बंधवाड़ी में रह रहे वृद्ध लोगों के साथ समय बिताया। उनके साथ मिलकर काफी एक्टिविटी की, जिनमें उनका जन्मदिन मनाया पेंटिंग की। कहानी वाचन किया। गायन का कार्यक्रम किया। छात्र वहां के स्टाफ को अपने मैनेजमेंट स्किल्स के माध्यम से सहयोग दे रहे हैं। जिससे उनका रोज का काम आसान बन सके। एक अन्य एनजीओ के लिए भी छात्रों ने काम किया। वहां पर छात्रों ने इंटरैक्टिव तरीके से अंग्रेजी सिखाई। इस यात्रा ने न केवल शिक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि हमें खुशी और जुड़ाव की यादें भी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर