गुरुग्राम: गाड़ी किसी से टच हुई, हड़बड़ाहट में दूसरी से भी किया एक्सीडेंट
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

-एक्सीडेंट के मामले में 2 आरोपी काबू, 2 कार बरामद
गुरुग्राम, 16 मार्च (हि.स.)। एक गाड़ी से गाड़ी टच होने के कारण गाड़ी चालक ने हड़बड़ाहट में गाड़ी भगा ली। इसी दौरान उसकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस के अनुसार 14 मार्च को पुलिस चौकी सेक्टर-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना मिली कि सीसीए स्कूल के पास 3-4 गाडिय़ों का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर 4 गाडिय़ां (हैरियर, ब्रेजा, स्विफ्ट व होन्डा सिटी) व 1 स्कूटी एक्सीडेंट हुई मिली। इस सम्बन्ध में हैरियर गाड़ी के चालक/मालिक ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर राधा-कृष्ण मंदिर जा रहे थे। जैसे ही ये मंदिर के पास पहुंचेे तो सामने से तेज रफ्तार से एक मारुति ब्रेजा और एक मारुति स्विफ्ट आ रही थी। उन गाडिय़ों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे दोनों कार चालको के बीच रेस लगी हो। उसने अपनी पत्नी को उस वक्त गाड़ी से उतरने के लिए मना किया। उसकी गाड़ी लगभग रुकी हुई थी। उसी समय ब्रेजा ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। ब्रेजा में सवार एक महिला के सिर में चोट लगी। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-9 गुरुग्राम में केस दर्ज किया।
पुलिस चौकी सेक्टर-4 की पुलिस टीम ने इस मामले में ब्रेजा व स्विफ्ट कार के चालकों को नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। आरोपियों की पहचान अंकित निवासी मकान नम्बर-212 मोगा कॉलोनी नजदीक टीवी टॉवर बादशाहपुर व शिव सुंदर निवासी मकान नम्बर 192 नजदीक कृष्ण मंदिर गांव शिकोहपुर के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। सेक्टर-4 में अपने एक अन्य दोस्त से मिलने आए थे। वे जब अपने दोस्त से मिलने सेक्टर-4 जा रहे थे तो इनकी गाड़ी किसी अन्य गाड़ी से टच हो गई। वे घबरा गए, जिसके कारण हड़बड़ाहट में उन्होंने गाडिय़ों को भगा लिया। इसी दौरान यह वारदात हो गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से दोनों गाडिय़ांं (ब्रेजा व स्विफ्ट) बरामद की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर