रंगों के सराबोर में डूबी पीतलनगरी, धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार

मुरादाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद में शुक्रवार को रंगों का त्यौहार होली (दुल्हैंडी) धूमधाम से शांति और प्रेम सद्भाव के साथ मनाया गया। गुरुवार दिन रात्रि होलिका दहन के साथ ही लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार सुबह से पीतलनगरी रंगों के सराबोर में डूब गई। गली-मोहल्लों से लेकर कॉलोनियों-अपार्टमेंटों तक तक उत्साह और उमंग के साथ लोगों ने होली का त्यौहार मनाया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम रही। बच्चों ने पिचकारियों से एक दूसरे पर पानी की बौछार की। वहीं बड़ों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। सभी ने अपनों से बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। युवा वर्ग दोपहिया व चौपाहियां वाहनों पर सवार होकर होली मनाते दिखाई दिए।

विभिन्न कॉलोनियों में अनेक स्थानों पर होली के सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में पहुंचे लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया, पानी से भिगोया व विभिन्न प्रकार के खाने के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर