गुरुग्राम: दुकान में दिनभर की कमाई पर रखते नजर फिर रात को करते थे लूट

-आरोपियों के कब्जा से दो देशी पिस्टल, वारदात में प्रयोग किए गए हेलमेट व एक लाख 10 हजार रुपए बरामद

गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से दो देशी पिस्टर, वारदात में प्रयोग किए गए हेलमेट व एक लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार 31 मार्च 2025 को एक व्यक्ति ने थाना बजघेड़ा जिला गुरुग्राम में शिकायत देकर कहा कि वह साईं चौक न्यू पालम विहार फेज-3, गुरुग्राम में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है।

बीती 30 मार्च 2025 की रात समय करीब 10 बजे वह दुकान पर था। इसी दौरान तीन व्यक्ति दुकान पर आए। दो व्यक्तियों ने हेलमेट पहने हुए थे। उन व्यक्तियों ने उससे दवाईयां मांगी तो कुछ दवाईयां उसके पास नहीं थी। उसने मना कर दिया। इसके बाद उन व्यक्तियों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए दुकान से रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना बजघेड़ा में पुलिस ने केस दर्ज किया।

अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम ने इस केस में पांच आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान आशुतोष निवासी हरिवंशपुर जिला गोंडा (उत्तर-प्रदेश), मनीष निवासी कोहरड जिला रेवाड़ी, अजय निवासी बधपुरा जिला इटावा (उत्तर-प्रदेश), आशीष पाल निवासी बधपुरा जिला इटावा (उत्तर-प्रदेश) व कृष्ण निवासी पूरा रेवाड़ी जिला इटावा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशुतोष मनीष अजय व आशीषपाल को नौ अप्रैल 2025 को नजदीक बसई चौक गुरुग्राम से तथा आरोपी कृष्णा को 12 अप्रैल 2025 को इटावा (उत्तर-प्रदेश) से काबू किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से हथियार के बल पर लूट करने की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी कृष्ण ने लूट की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए हथियार चार आरोपियों को दिए थे। आरोपी रात के समय दुकान के बाहर खड़े होकर रैकी करते हैं। दुकान बंद होने से कुछ समय पहले दुकान में जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। क्योंकि उस समय दुकान में नगदी सबसे ज्यादा होती है। आरोपी आशुतोष, मनीष, अजय व आशीष पाल को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर