गुरुग्राम: 15 अप्रैल तक कर्मचारियों के मामले नहीं निपटाए तो लगेगा जुर्माना

-नगर निगम के लेखा अधिकारी व संबंधित कर्मचारी को निगमायुक्त का अल्टीमेटम

-निगमायुक्त अशोक गर्ग ने सफाई कर्मचारी यूनियन के साथ की बैठक

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सफाई कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का देय लाभ जल्द दिलवाने, वंचित रहे कर्मचारियों को निगम रोल पर लेने, क्षेत्रफल व आबादी के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, 3480 कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने, एक्सीडेंटल बीमा व कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, बकाया ईपीएफ जमा कराने, पहचान पत्र व ईएसआई कार्ड बनाने तथा पक्के हाजरी स्थान बनाने, जिनमें पेयजल व शौचालय की व्यवस्था हो आदि मांगे रखी। निगमायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों से कहा कि निगम द्वारा जिन सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों की सेवाएं दुबारा से निगम में ली गई हैं, उन्हें समय पर वेतन जारी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिन सफाई कर्मचारियों की पीएफ राशि लंबित है, उसे भी जल्द से जल्द डाला जाए। इसके लिए उन्होंने लेखा अधिकारी व संबंधित कर्मचारी को 15 अप्रैल तक 100 कर्मचारियों के मामलों का निपटारा करने का लक्ष्य दिया। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने मांग रखी कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र की आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से सफाई व सीवर कर्मचारियों की संख्या कम है। उन्होंने पोस्ट सेंक्शन कराने की बात बैठक में कही। इस पर निगमायुक्त ने मौके पर ही संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया, जिसमें कार्यकारी अभियंता (एसबीएम), स्थापना अधिकारी, लेखा शाखा के अधिकारी तथा यूनियन प्रतिनिधि कैलाश व राकेश को शामिल किया गया है। यह कमेटी आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से सफाई व सीवर कर्मचारियों की संख्या के बारे में रिपोर्ट तैयार करेगी। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार, यूनियन प्रतिनिधि कैलाश संगेलिया, रामसिंह सहित अन्य यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर