हरियाणा : आठ आईपीएस बदले, केके राव बने सोनीपत के पुलिस आयुक्त
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को जारी आदेशानुसार आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है। सत्येंद्र गुप्ता इससे पहले सोनीपत में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।
वर्ष 1993 बैच के आईपीएस आईएस चावला को पुलिस अकादमी मधुबन करनाल में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। अभी तक रोहतक रेंज में बतौर एडीजीपी कार्यरत आईपीएस के.के.राव को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सोनीपत पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी भी दी गई है। आईपीएस अमिताभ ढिल्लों को एडीजीपी स्टेट इंफोर्समेंट ब्यूरो कम विजिलेंस निदेशक का पद दिया गया है।
इसी तरह आईपीएस सौरभ सिंह एडीजीपी सीआईडी के साथ-साथ सीपीटीआर भोंडसी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज अब वर्तमान पद के साथ-साथ स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो निदेशक का पद भी संभालेंगे। रेवाड़ी के एसपी आईपीएस गौरव को अब गुरुग्राम में डीसीपी ईस्ट लगाया गया है। इसी प्रकार आईपीएस मयंक गुप्ता को अब एसपी रेवाड़ी के पद पर लगाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा