महिला हाकी : वाराणसी ने प्रयागराज को दी मात, मेरठ ने बरेली को हराया
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
लखनऊ, 05 दिसम्बर (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार को हो गयी। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में शुरु हुई प्रतियोगिता में प्रदेश की सभी 18 मंडलों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है। खेल के दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह रहा। उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद रहे। उद्घाटन के दिन पहले मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को 2-1 से हरा दिया।
खेल की शुरुआत होते ही पहले मिनट में ही वाराणसी ने एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने के लिए कसरत करती रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकीं। तीसरे हाफ में 40वें मिनट में वाराणसी की टीम ने पुन: एक गोल कर दिया, लेकिन अभी तक प्रयागराज की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी। चौथे हाफ में प्रयागराज की टीम ने 58वें मिनट में एक गोल किया, लेकिन वाराणसी की टीम 2-1 से मैच को जीत लिया।
मेरठ बनाम बरेली मंडल के बीच हुए मैच में मेरठ ने एकतरफा जीत हासिल किया। पहले हाफ के छठें मिनट में ही मेरठ ने पहला गोल किया। इसके बाद लगातार सातवें मिनट, नवें मिनट, दसवें मिनट, 20वें मिनट, 32वें मिनट, 36वें मिनट 47वें मिनट, 48वें मिनट और 50वें मिनट में गोल कर मैच को 11-0 से जीत लिया। कानपुर बनाम लखनऊ के बीच हुए मैच में भी लखनऊ मंडल ने एकतरफा 12-0 से जीत हासिल की।
वहीं प्रतियोगिता चौथा मैच मुरादाबाद मण्डल बनाम आजमगढ मंडल के मध्य खेला गया, जिसमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में मुरादाबाद मेंडल ने आजमगढ़ को 1-0 से पराजित कर दिया। अयोध्या बनाम झॉसी मण्डल के मध्य खेले मैच में अयोध्या मण्डल ने झॉसी मण्डल को 6-0 से पराजित कर दिया। वहीं चित्रकूटधाम बॉदा मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें किसी भी टीम ने कोई स्कोर नहीं किया। मैच ड्रा रहा।
खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पं0दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जुलित किया। इसके उपरान्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हाकी खेलते हुए मैच का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर रजिया जैदी, अन्तर्राश्ट्रीय हाकी खिलाड़ी को गिरीश यादव द्वारा सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय