विधानसभा की प्राक्कलन समिति अध्ययन प्रवास पर पहुंची केरल 

शिमला, 6 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति अपने 9 दिवसीय अध्ययन प्रवास के लिए केरल पहुंचा। इस दौरान समिति ने केरल विधानसभा का दौरा किया और वहां के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की।

बैठक में दोनों राज्यों के विधानसभा प्रणाली, प्रक्रियात्मक पहलुओं और कार्यप्रणाली पर रचनात्मक चर्चा की गई। इसके अलावा समिति ने केरल विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ भी संवाद किया और केरल सरकार की स्थानांतरण नीति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

समिति के इस अध्ययन प्रवास का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और विचारों का आदान-प्रदान करना है, ताकि विधानसभा प्रक्रियाओं में सुधार किया जा सके और दोनों राज्यों को लाभ हो।

इसके अलावा समिति ने केरल विधानसभा को सूचित किया कि हिमाचल प्रदेश के तपोवन विधानसभा ने 18 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय ई-विधान (नेवा) प्रणाली को अपना लिया है। इस बैठक में सभापति राकेश कालिया के साथ-साथ सदस्यों में सतपाल सिंह सत्ती, पवन काजल, राकेश जम्वाल, नीरज नैय्यर, कुलदीप सिंह राठौर, हरदीप सिंह बावा और अजय सोलंकी भी मौजूद थे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर