हिमाचल में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ी, केलंग में पारा -11.8 डिग्री

शिमला, 02 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजातीय और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में तापमान -11.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जबकि किन्नौर के कल्पा में यह -3.8 डिग्री दर्ज किया गया। मनाली में तापमान 0.1 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, सराहन में 0.4 डिग्री, धर्मशाला में 4.2 डिग्री और शिमला में 4.6 डिग्री रहा। राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में सामान्य से 1.7 डिग्री की गिरावट आई है।

बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है और रविवार को शिमला तथा मनाली समेत कई स्थानों पर धूप खिली है। हालांकि मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और कोहरे का असर बना हुआ है। बिलासपुर में घने कोहरे के कारण आज सुबह के समय विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रही, जबकि मंडी में 300 मीटर और सुंदरनगर में 800 मीटर तक रही।

400 से ज्यादा सड़कें अब भी अवरुद्ध, बिजली आपूर्ति ठप

बर्फबारी और भूस्खलन के कारण राज्य में अब भी चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 400 सड़कें बंद पड़ी हैं। अकेले लाहौल-स्पीति जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 165 सड़कें अवरुद्ध हैं। कुल्लू में 92 सड़कें और दो नेशनल हाईवे, चंबा में 66, मंडी में 63, किन्नौर में 45, सिरमौर में 24 और शिमला में 17 सड़कें अब भी बाधित हैं।

बर्फबारी के कारण बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। प्रदेश में करीब दो हज़ार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जिससे कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। सबसे अधिक 940 ट्रांसफार्मर कुल्लू में ठप हैं। इसके अलावा किन्नौर में 373, लाहौल-स्पीति में 341, चंबा में 154 और मंडी में 135 ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। प्रशासन बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा हुआ है लेकिन अत्यधिक ठंड और दुर्गम रास्तों के चलते दिक्कतें आ रही हैं।

फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में फिर से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। तीन मार्च को कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अंधड़ और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। चार मार्च को भी प्रदेश में तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।

हालांकि पांच मार्च से मौसम के साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पांच से आठ मार्च तक राज्यभर में मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर