सांसद चन्द्रशेखर के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े आसपा के पदाधिकारी

बिजनौर,3 मार्च (हि.स.) | आज जिला कलेक्ट्रेट में आज़ाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से देते हुए बुलन्दशहर में नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले के हमलावरों को गिरफ्तार करने व मथुरा ,मेरठ, बुलन्दशहर के पीड़ित पिछड़े ,दलित परिवारों को पांच पांच लाख दिए जाने तथा आसपा सुप्रीमो को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की गई है |

आसपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त कुमार व साहिल मेहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां एडीएम राजस्व अरविन्द कुमार को ज्ञापन सौंपा गया |

ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा सांसद चन्द्रशेखर आजाद के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दिए जाने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उसे दौड़ा लिया जिसे कलेक्ट्रेट में मौजूद एस पी सिटी संजीव बाजपेई,सीओ संग्राम सिंह, इंस्पेक्टर शहर कोतवाली ने उस व्यक्ति को बचा कर अपनी सुरक्षा में बैठा लिया। इसके बाद काफी हंगामा आसपा कार्यकर्ताओं ने काटते हुए टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की | पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद टिप्पणी करने वाले द्वारा गलती मानने पर जिलाध्यक्ष प्रशान्त ने मामले को समाप्त कर दिया तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर