असम में 10वीं और 12वीं परीक्षा फरवरी से शुरू होंगी: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
गुवाहाटी, 19 (हि.स.)। असम में हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) परीक्षा और उच्चतर माध्यमिक (एचएस) अंतिम वर्ष की परीक्षा वर्ष 2026 में फरवरी से आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ इस कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एचएसएलसी परीक्षा 10 फरवरी, 2026 से शुरू होगी। 11 फरवरी, 2026 से उच्चतर माध्यमिक की तीनों शाखाओं की अंतिम परीक्षाएं शुरू होंगी।
इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जो एचएसएलसी और एचएस अंतिम वर्ष की पूरी परीक्षा प्रक्रिया की जिम्मेदारी संभालेगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



