बिश्वनाथ (असम), 16 नवंबर (हि.स.)। बिश्वनाथ रास महोत्सव को लेकर पूरे जिले में पहले से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उत्तर चारियाली रासोत्सव समिति की पहल पर बिश्वनाथ के रेलवे गेट इलाके में प्रदेश के बड़े रास महोत्सवों में से एक बिश्वनाथ रास महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है।
इस बीच बिश्वनाथ रास महोत्स्व के मद्देनजर दूसरे राज्यों कोलकाता, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से आने वाली दुकानों की बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही है। कोलकाता की अत्याधुनिक रोशनी से चकाचौंध एक शानदार मूर्ति रास की भव्यता को चार चांद लगा दिया है, जिसे देख दर्शक काफी प्रभावित हो रहे हैं। उत्सव में शामिल हो रहे हजारों लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने युवा पीढ़ी से श्रीमंत शंकर देव की रचना को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
बीती रात आयोजित कार्यक्रम में बिश्वनाथ के विधायक प्रमोद बोरठाकुर, प्रख्यात अभिनेता ज्योति भुइयां, बिश्वनाथ कॉलेज के प्रोफेसर तारानाथ महंत, पूर्व छात्र नेता अपूर्बा कुमार दास, राजेंद्र प्रसाद दास सहित विभिन्न पार्टी-संगठनों के नेताओं ने भाग लिया। इसके बाद माजुली की तर्ज पर मंच पर देवकी की विवाह नाटिका ने लोगों आनंदित किया। सौरव बोरा और तृष्णा दास सहित अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद जोंटी दाधरा द्वारा निर्देशित दधी मथन और आगासुर वध नाटक का मंचन हुआ। असम के लोकप्रिय कलाकारों अलंकिता और रूपनकिता के साथ कई कलाकारों ने भाग लिया और कई नाटकों का मंचन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी