बीएचयू का 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसम्बर को, विद्यार्थियों के लिए पोशाक निर्धारित

वाराणसी,09 दिसम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ( बीएचयू) का 104वां दीक्षान्त समारोह 14 दिसम्बर को होगा। समारोह में विज्ञान संस्थान के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों का डिग्री वितरण अपरान्ह दो बजे (मुख्य दीक्षांत समारोह के बाद) स्वतंत्रता भवन में होगा। समारोह के संयोजक, प्रचार समिति प्रो.एडी सिंह ने बताया कि उपाधि प्राप्त करने के इच्छुक वे विद्यार्थी जिन्होंने 2024 की परीक्षा में डिग्री के लिए अर्हता प्राप्त की है। वे डिग्री प्राप्त करने के लिए ( bhuonline.in ) के छात्र पोर्टल पर लॉगिन करके (यूजर आईडी और लॉगिन पासवर्ड के माध्‍यम से) रू. 200/- का गैर-वापसी शुल्क जमा कर सहमति फॉर्म आनलाईन जमा कर सकते हैं।

ऐसे विद्यार्थी 14 दिसम्बर (शनिवार) को अपराह्न 1:00 बजे स्वतंत्रता भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपने-अपने विषय अध्यापकों के पास औपचारिक पोशाक में रिपोर्ट करें। पुरुष/महिला विद्यार्थियों के लिए पोशाक निर्धारित है, ताकि वे व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त कर सकें। इसमें छात्राओं के लिए लाल बार्डर के साथ सफेद साड़ी, लाल ब्लाउज या सफेद कुर्ता व सफेद सलवार साथ में उत्तरीय एवं साफा, छात्रों के लिए सफेद कुर्ता, सफेद पैजामा/धोती, उत्तरीय एवं साफा निर्धारित किया गया है। निर्धारित पोशाक में ही विद्यार्थी समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी महामना हॉल, सेमिनार कॉम्प्लेक्स, विज्ञान संस्थान में 11 से 13 दिसंबर तक पूर्वांह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच ऑनलाइन भुगतान रसीद प्रस्तुत कर उत्तरीय एवं साफा प्राप्त कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर