झांसी में हरेंद्र मसीह की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क

कानपुर से आई एसआईटी व स्थानीय प्रशासन ने की कार्रवाई

झांसी, 4 मार्च (हि.स.)। अरबों की संपत्ति कब्जाने और गैंग के साथ झांसी क्रिश्चियन हॉस्पिटल की करोड़ों रुपये की जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल में बंद भू माफिया गैंगस्टर फर्जीवाड़े के मसीहा हरेंद्र मसीह की सवा करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति को कानपुर पुलिस ने सीज कर दिया।

मंगलवार को कानपुर कमिश्नरेट के निर्देशन पर कानपुर एसआईटी झांसी पहुंची। यहां पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ टीम ने जेल चौराहा स्थित सिविल लाइन स्थित क्रिस्टियन हॉस्पिटल के पास स्थित सवा करोड़ कीमत की जमीन को कुर्क की कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम ने डुगडुगी पिटवा कर ऐलान कराते हुए संपत्ति कुर्क की। यह जमीन हरेंद्र मसीह ने अपनी पत्नी संगीता मसीह के नाम से ली थी।

गौरतलब है कि कानपुर व अन्य जिलों समेत झांसी में हरेंद्र मसीह के खिलाफ सरकार की करोड़ों की संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाकर बेचने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके 7 साथियों समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में कानपुर की एस आई टी जांच कर रही थी। आरोपी हरेंद्र मसीह जेल में है। कानपुर पुलिस ने आरोपी हरेंद्र मसीह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी। जिसके तहत कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आदेश पर कानपुर एस आई टी ने झांसी पहुंच कर उसकी संपत्ति कुर्क कर दी। इस दौरान झांसी सदर तहसीलदार व झांसी पुलिस सहयोग में शामिल रही। इसके अलावा ललितपुर के तालबेहट में भी हरेंद्र मसीह व उसकी पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति बताई जा रही है। संभवतः इसके बाद उसको भी कुर्क किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर