साेनीपत: हरियाणा का नया बजट विकास की नई दिशा: मेयर राजीव जैन

-कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत

संरचना और रोजगार के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा

विधानसभा में प्रस्तुत 2025-26 के बजट को सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने साेमवार काे प्रदेश के लिए

ऐतिहासिक और दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत

संरचना और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब

सिंह सैनी को इस संतुलित बजट के लिए बधाई दी।

मेयर

जैन ने शिक्षा में डिजिटल सुधारों, बुनियादी सुविधाओं और रोजगारपरक प्रशिक्षण योजनाओं

की सराहना की। बजट में स्कूल शिक्षा विभाग को 17,848.70 करोड़, उच्चतर शिक्षा विभाग

को 3,874.09 करोड़ और आईटीआई विभाग को 574.03 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। स्वास्थ्य

क्षेत्र में 15 मेडिकल कॉलेज, 10 दंत चिकित्सा कॉलेज और 111 नर्सिंग कॉलेज कार्यरत

हैं। एमबीबीएस की सीटें 2,185, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की 1,043 और डीएम/एमसीएच की

37 कर दी गई हैं। कई जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव रखा गया है।

बजट में

औद्योगिक संपदाओं में इनक्यूबेशन सेंटर और मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा देने की योजना

है। एक ब्लॉक, एक उत्पाद योजना के तहत 10 नए

औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 नए आईएमटी स्थापित

किए जाएंगे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात 868 से बढ़कर 910 हुआ।

औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल ईंधन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। राजीव

जैन ने नागरिकों से इस बजट के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की और इसे प्रदेश

की आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर