पलवल: शादी में फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

पलवल, 4 मार्च (हि.स.)। पलवल में शादी के दौरान फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंडकटी थाना पुलिस के अनुसार, घटना 2 मार्च की सुबह गांव सौंध की है। पीड़ित आकाश गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। वह अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था। वह अपने दोस्त सुनील के घर गया, तभी आरोपी सुमित ने उस पर गोली चला दी। घटना की सूचना पीड़ित के मामा संजीव ने पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। सहायक उप निरीक्षक जीतराम के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया।

मुंडकटी थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी से जुड़ी पुरानी रंजिश का बदला लेने की बात कबूली है। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। इस दौरान अवैध हथियार की बरामदगी और फरार साथी की गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर