चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हुए हसरंगा

नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी स्पिनर वानिन्दु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार 27 वर्षीय खिलाड़ी हसरंगा को रविवार को दांबुला में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी। श्रीलंका क्रिकेट ने हसरंगा की जगह एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दुशान हेमंथा को टीम में शामिल किया है। हसरंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में कुल छह विकेट लिए थे। इसमें दूसरे टी20 में चार विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 13 नवंबर यानी बुधवार से हो रही है। पहला मैच बुधवार को, दूसरा मैच 17 नवंबर को, तीसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर