गुरुग्राम: युवा महोत्सव में सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारी: हितेश मीणा 

-एडीसी ने महाविद्यालय तथा आईटीआई परिसर का किया दौरा

गुरुग्राम, 14 नवंबर (हि.स.)। जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में गुरुवार को एडीसी हितेश कुमार मीणा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए दो दिवसीय महोत्सव की सुचारू व्यवस्था बनाने को कहा। साथ ही कहा कि युवा महोत्सव में सुविधाओं पर अधिकारी विशेष ध्यान दें।

सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर व आईटीआई का निरीक्षण करते हुए गुरुवार काे एडीसी ने कहा कि युवा महोत्सव के दौरान बिजली-पानी, शौचालय, प्रतिभागियों के लिए भोजन आदि का उचित प्रबंध होना चाहिए। बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की भी व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मेडिकल टीम व एंबुलेंस मौके पर तैनात रहनी चाहिए। दमकल विभाग की दो गाडिय़ां कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम डिवीजन के कमिश्नर आर.सी. बिढान 18 नवंबर को मुख्य अतिथि के तौर पर युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। अगले दिन 19 तारीख की शाम को इसका समापन होगा। इस दौरान उपायुक्त अजय कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

एडीसी ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोक नृत्य, लोक गायन, चित्रकला, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ये सभी कार्यकम राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार की प्रदर्शनी आईटीआई वूमेन में लगवाई जाएगी। जिला के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, राजकीय एवं सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भागेदारी करेंगे। इन प्रतियोगिताओं के लिए 15 नवंबर तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर