हरियाणा में चल रही हवा-हवाई सरकार,वादे-इरादे सब हवा हवाईःहुड्डा

सरकार के पास सौ दिन के कार्यकाल की कोई उपलब्धि नहीं

अमृत योजना में 300 करोड़ के घोटाले की नहीं की जांच, भाजपा सांसद ने उठाया था मामला

रोहतक, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी की ऐसी हवाहवाई सरकार चल रही है, जिसके वादे और इरादे दोनों हवाहवाई साबित हुए हैं। बीजेपी ने ना पिछले 10 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य किया और ना ही तीसरे कार्यकाल के सौ दिन में उसके पास बताने लायक कोई उपलब्धि है। अब तक ना महिलाओं को रुपये 2100 देने का वादा पूरा हुआ, ना युवाओं को दो लाख नौकरियां दी गई, ना कौशल निगम कर्मियों के पक्का किया गया और ना ही किसानों को एमएसपी दी गई।

शुक्रवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर निकाय चुनाव में देरी की और कोर्ट की फटकार के चलते मजबूरी में अब उसे चुनाव करवाने पड़ रहे हैं। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और उसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हुड्डा ने आज कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल के समर्थन में कार्यक्रम भी किए और लोगों से वोट मांगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने की मांग की थी, क्योंकि अगर उत्तराखंड में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं, लेकिन हैरानी की बात है कि चुनाव आयोग ने ना सिर्फ कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया, बल्कि अब यहां तक खबरें सामने आ रही है कि ईवीएम के साथ इसबार वीवीपीएटी भी नहीं लगाई जाएगी।

यह सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना है। हुड्डा ने कहा कि रोहतक समेत पूरे हरियाणा में बीजेपी के पास बताने लायक कोई काम नहीं है। रोहतक में सड़कें और सीवरेज व्यवस्था खस्ता हाल है। कांग्रेस के बनाए गए कम्युनिटी सेंटर्स को भाजपा ने ठेके पर दे दिया है। नई सड़कें बनाना तो दूर, यह सरकार उन पर पैच वर्क तक नहीं करवा पा रही।

इस मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि निगम चुनाव में बीजेपी सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है। सरकारी इमारतों और स्थानों पर भाजपा ने अपने पोस्टर लगा रखे हैं। यहां तक की लघु सचिवालय से लेकर डीसी कार्यालय परिसर के भीतर भी पोस्टर लगे हुए हैं। हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बतरा ने कहा कि बीजेपी पूरा चुनाव जात-पात के नाम पर लड़ रही है। यहां तक कि उसने अपनी उम्मीदवारों सूची में बाकायदा उनकी जाति लिखी। सूची में उम्मीदवार के नाम के पीछे हरिजन शब्द का इस्तेमाल किया गया जो की कानून की उल्लंघना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर