राष्ट्रीय खेल: खेल मंत्री रेखा आर्या ने वेटलिफ्टिंग विजेताओं को प्रदान किए मेडल

देहरादून, 1 फ़रवरी (हि.स.)। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मोनाल हॉल में चल रही वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शनिवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली।

खेल मंत्री करीब एक घंटे तक फाइनल मुकाबले देखती रहीं और विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को मिल रही आवास, भोजन, परिवहन और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता स्थल की व्यवस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया है।

खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने की बात कही, लेकिन यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सुरक्षा के नाम पर दर्शकों को असुविधा न हो।

इस अवसर पर जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना प्रकाश, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, भगवान कार्की समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर