स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन अत्याधुनिक बहुउद्देशीय अस्पताल का किया निरीक्षण

सोलन, 31 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना उपलब्ध करवाकर नागरिकों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सतत कार्य कर रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोमवार को सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन अत्याधुनिक बहुउद्देशीय अस्पताल, तृतीय स्तरीय ट्रॉमा सेंटर तथा मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरान्त उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों एवं विभिनन विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर करते हुए कहा है ।

स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि इस दो सौ बिस्तर वाले बहुउद्देशीय अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के साथ-साथ मातृ शिशु इकाई का पृथक से निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय अस्पताल के निर्माण पर लगभग सौ करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। बहुउद्देशीय अस्पताल का लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

डॉ. शांडिल ने कहा कि तृतीय स्तर के ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से प्रदेश के इस अत्यन्त महत्वपूर्ण राजमार्ग पर आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी और यह अस्पताल शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रोगियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और हर समय स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यहां उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय अस्पताल निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल के सी-खण्ड का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण करने तथा अन्य निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय अस्पताल के लोकार्पण के उपरान्त शहर के क्षेत्रीय अस्पताल के भवन को सिटी अस्पताल रूप में आरम्भ किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर