अलीनगर में सीआईएसएफ जवानों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
दरभंगा, 13 अक्टूबर (हि.स.)। अलीनगर, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से तैनात सीआईएसएफ जवानों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सोमवार को अलीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उर्दू विद्यालय परिसर में लगाया गया, जहां 5 अक्टूबर से सीआईएसएफ के जवान कैंप कर रहे हैं।
शिविर में कुल 92 जवानों एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिन जवानों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें आवश्यक दवाइयां और चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में सीबीसी, एचआईवी, ब्लड शुगर (रैंडम), हेपेटाइटिस-बी, एचसीवी तथा ब्लड ग्रुप की जांच की गई।
जांच कराने वालों में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार भी शामिल थे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिमलेश प्रकाश, डाॅ. अंजनी कुमार, फार्मासिस्ट परवेज अहमद, जीएनएम उदय सिंह, टिंकू कुमारी, एएनएम मनोरमा कुमारी, लैब टेक्नीशियन सरोज कुमार, सरोज सुमन एवं स्वास्थ्य प्रबंधन कौशल किशोर सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



