हाथी गांव में हाथियों का स्वास्थ्य शिविर में 42 हाथियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। वन विभाग की तरफ से बुधवार को हाथी गांव में हाथियों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 42 हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि हाथी गांव में हाथियों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमें विभिन्न हाथियों के रक्त, लीद, ओरल कैविटी एवं आंखों के सैंपल लिए गए हैं। साथ-साथ उनके पैरों की देखभाल के लिए विशेष जानकारी एवं दवाइयां दी गई। इसके अलावा वन विभाग की तरफ से सभी हाथियों को आवश्यक विटामिन, मिनरल्स एवं अन्य सप्लीमेंट्स दिए गए। सभी हाथियों के माइक्रोचिप की जांच की गई है। साथ-साथ सभी हाथियों को डिवर्मिंग की जा रही है। साथ ही विशेष तौर पर हाथियों के आंखों और पैरों की जांच गई एवं सैंपल्स राज्य रोग निदान केंद्र जयपुर भेजे गए। इस अवसर पर हाथी मालिकों एवं महावतों के लिए एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले सर्दियों के मौसम में मौसम में हाथियों खान-पान एवं देखभाल करने के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश