तपने लगा राजस्थान, इस सीजन में पहली बार बाड़मेर और जालौर का पारा 40 पार
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में 11 और 12 मार्च को हीटवेव चलने की संभावना है। इसके बाद होली पर प्रदेश के मौसम में बदलावा देखने को मिलेगा। प्रदेश में सक्रिय हो रहे एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस सीजन में पहली बार दो शहरों का पारा 40 पार पहुंच गया। इसके अलावा 23 शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। जालौर और बाड़मेर का दिन का पारा 40 पार रहा। 41 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 22.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर, फलौदी और डूंगरपुर का रात का पारा 20 पार दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने व उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 10-11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री से. (सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर) दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में औसत आर्द्धता की मात्रा 30 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है। राज्य के अधिकांश भागों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं और पाली का दिन का पारा 35 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
जयपुर में सताने लगी गर्मी, चलने लगे पंखे
जयपुर में लगातार पारे में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी के चलते दिन में पंखे चलने लगे है। सोमवार को जयपुर के दिन के पारे में 1.3 और रात के पारे में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में दिनभर तेज धूप खिली। तेज धूप आमजन को चुभने लगी है। आगामी दिनों में अभी पारे में और बढ़ोतरी की संभावना है। होली पर बारिश और हवाओं से पारे में एक बार फिर गिरावट आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश