रामगढ़ में जमकर हुई वोटों की बारिश, 17 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
रामगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हुए मतदान में जमकर वोट की बारिश हुई है। मतदाता सुबह 6:00 बजे से ही वोट डालने के लिए आतुर दिखे। शाम 5:00 बजे तक मतदाताओं की कतार बूथ पर लगी रही। 17 उम्मीदवारों के लिए जनता ने दिल खोलकर मतदान किया है।
मतदान का यह प्रतिशत किसकी किस्मत चमकाएगा और किसकी किस्मत में हार लिखेगा, यह तो 23 नवंबर को तय होगा लेकिन जिस तरह मतदाता घर से बाहर निकले, उन्होंने इस चुनाव को असली उत्सव बना दिया है। लोकतंत्र के इस त्यौहार में जनता का हुजूम देख प्रत्याशी और चुनाव कार्य में लगे अधिकारी भी चकित रह गए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी, आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी और जेएलकेएम उम्मीदवार पनेश्वर महतो के बीच कड़ी टक्कर होती दिखाई दे रही है।
रामगढ़ से कौन-कौन उम्मीदवार
रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा से बीनू कुमार महतो, कांग्रेस से ममता देवी, आजसू से सुनीता चौधरी, अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी से अरिजीत कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) चतुर्भुज कश्यप, भारतीय राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी से नीतेश कुमार सिन्हा, जेएलकेएम से पनेश्वर कुमार, लोकहित अधिकार पार्टी से फारूक अंसारी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से उम्मीदवार मधु देवी, राष्ट्रीय समता दल से लाल किशुन प्रसाद, निर्दलीय कुंदन कुमार लहरी, गौतम कुमार पांडा, झालू करमाली, धर्मेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, ललिता देवी और सुशील कुमार चुनाव मैदान में हैं।
दुलमी और गोला में एग्रेसिव वोटिंग
गोला और दुलमी प्रखंड में मतदाताओं ने एग्रेसिव वोटिंग की है। गोला में 76.70 और दुलमी में 79.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसका मतलब साफ है कि यहां की जनता ने पहले से ही अपने प्रत्याशी को जिताने का मूड बना लिया था। यह एग्रेसिव वोटिंग परिवर्तन की ओर भी इशारा करता नजर आ रहा है। साथ ही इस संदेश को भी देता है की जनता अब हर हाल में अपने उम्मीदवार को विधानसभा पहुंचाना चाहती है।
गांव को टक्कर देता नजर आया शहर
ग्रामीण क्षेत्र में हुए एग्रेसिव वोटिंग का असर चितरपुर और रामगढ़ प्रखंड में भी देखने को मिला। यह दोनों इलाका शहरी मतदाताओं के लिए जाना जाता है। ऐसा लग रहा था मानो गोला और दुलमी को टक्कर देने के लिए चितरपुर और रामगढ़ के मतदाता अपने घर से निकलकर बूथ तक पहुंचे हैं। इन दोनों प्रखंडों में भी पिछले चुनावों के मुकाबले 6 फीसदी अधिक मतदान हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश