रांची में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जगहों पर जलभराव
- Admin Admin
- Jun 19, 2025

रांची, 19 जून (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कें जलमग्न हैं, नदियां उफान पर हैं और सार्वजनिक स्थल जलसिंचित हो चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हो गए हैं।
रांची शहर की प्रमुख सड़कों और आवासीय क्षेत्रों में जलजमाव से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। रोजाना की तुलना में सड़कों पर वाहनों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है, क्योंकि लगभग हर रास्ते पर पानी जमा है। करमटोली चौक, कांके स्मार्ट बाजार के आसपास, कोकर की गलियों और पंचशील पंडरा जैसे इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। बहुबाजार के गणपत नगर में तो हालात इतने खराब हैं कि सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है, वहां चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोगों को जरूरी कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
सिर्फ शहर की सड़कें ही नहीं, बल्कि आसपास की नदियां भी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी हैं। हरमू नदी, जिसमें बहुत कम पानी रहता है, इस समय पूरी तरह भरी हुई है और तेज़ धाराओं के साथ बह रही है। वहीं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है और अब पानी पुल के बराबर तक पहुंच चुका है। बड़ा तालाब के चारों ओर भी पानी भर चुका है और नजदीकी कॉलोनियों को इससे खतरा उत्पन्न हो रहा है।
भारी बारिश ने रांची के सार्वजनिक स्थलों को भी नहीं बख्शा है। शहर के कई पार्कों में पानी भर गया है। जलभराव के कारण इन जगहों की देखरेख भी ठप पड़ गई है। पार्कों के अलावा कई सामुदायिक केंद्र और खुले स्थल भी जलमग्न हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे