शिमला, 2 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में युवा पीढ़ी नशे की जद में आ रही है। आये दिन खतरनाक ड्रग हेरोइन के साथ युवाओं के पकड़े जाने के मामले लगातार सामने रहे हैं। चिंता की बात यह है कि युवतियां भी ड्रग के सेवन में पीछे नहीं हैं। ताज़ा मामले में पुलिस ने एक युवती से हेरोइन पकड़ा है।
सदर थाना पुलिस ने शनिवार शाम को 26 वर्षीय युवती के पास से 2.060 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। युवती की पहचान शिमला की बालूगंज शिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को नोटिस पर छोड़ दिया है।
मामले के अनुसार सदर थाना की एम टीम गश्त कर रही थी। जब पुलिस दल शिक्षा निदेशालय लालपानी शिमला के पास पहुंचा तो उन्होंने एक युवती को बेंच पर बैठे देखा। पुलिस को देखते ही वह घबरा गई और अपने जेब से कुछ बाहर फेंक दिया। इसके बाद वह वहां से जाने लगी। पुलिस को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ और उसे रोककर पूछताछ की गई।
पुलिस ने मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में जांच की और पाया कि युवती ने जो चीज फेंकी थी, उसमें 2.060 ग्राम हेरोइन/चिट्टा था। इसके बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ कर उसका नाम, पता और अन्य जानकारी ली।
इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि हेरोइन की मात्रा कम होने के कारण फिलहाल युवती को पुलिस ने नोटिस पर छोड़ दिया है।
बता दें कि राजधानी शिमला सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं में ड्रग्स की लत चिंता का विषय बन गई है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन ड्रग की।सप्लाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पिछले एक माह में पुलिस ने ड्रग के खिलाफ मिशन क्लीन अभियान के तहत 46 एफआईआर दर्ज कर 85 तस्करों को गिरफ्तार किया। खास बात यह रही कि पुलिस ने कई ड्रग गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है। इनमें मुख्य तौर पर संदीप शाह गैंग शामिल है। ये गैंग ऑनलाइन ड्रग तस्करी को अंजाम दे रही रही। इसके सरगना संदीप शाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा