कांगो में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, भारतीय दूतावास ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी

जोहान्सबर्ग, 02 फरवरी (हि.स.)। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर किंशासा स्थित भारतीय दूतावास ने बुकावु में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

दूतावास ने जारी परामर्श में बताया कि एम23 विद्रोही समूह बुकावु से मात्र 20-25 किलोमीटर की दूरी पर पहुंच चुका है, जिससे वहां की स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। इस परिदृश्य को देखते हुए भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें।

दूतावास ने आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर (+243 - 890024313) और एक ईमेल आईडी जारी की है। साथ ही, भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और यात्रा से बचने की कड़ी सलाह दी गई है।

परामर्श में यह भी स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल हवाई अड्डे, सीमाएं और वाणिज्यिक मार्ग खुले हैं, जिससे भारतीय नागरिक सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकते हैं।

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, गोमा में लगभग 1,000 भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से अधिकांश ने संघर्ष शुरू होते ही सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर लिया था। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत करीब 1,200 भारतीय सैनिक कांगो में सेवा दे रहे हैं।

भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नजर रख रहा है और आवश्यकतानुसार नागरिकों को मदद पहुंचाने के लिए तैयार है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक जोखिम न लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर