हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग न्यायाधीश ने जिला कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

रोहतक, 9 मार्च (हि.स.)। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग न्यायाधीश विकास बहल ने जिला कोर्ट परिसर का दौरा किया और अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मुलाकात की। साथ ही अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याएं हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज के सामने रखी, जिस पर न्यायाधीश ने जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कलसन, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा डा. विजेंद्र अहलावत, जिला बार एसोसिएशन के निवर्तमान महासचिव दीपक हुड्डा, निवर्तमान उपाध्यक्ष हर्षवर्धन मलिक, निवर्तमान संयुक्त सचिव सुशीला देशवाल, निवर्तमान लाइब्रेरी इंचार्ज विश्वदीपक भारद्वाज, बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी गूगन सिंह, प्रदीप मलिक, ओपी पूनिया, रविश चंद्र दलाल, सुरेंद्र लौरा समेत अन्य अधिवक्ता एवं स्थानीय न्यायाधीश भी मौजूद रहे। इससे पूर्व महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी परिसर स्थित फैकल्टी हाउस पहुंचने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज का निवर्तमान महासचिव दीपक हुड्डा की अगुवाई में वकीलों ने स्वागत भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल