पूर्वी चंपारण,30 नवंबर (हि.स.)। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई।जिससे बाइक चला रहे एक 17 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत युवक की पहचान मधुबन स्थित अशौक चौक निवासी पप्पू साह के बेटे नीरज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीरज देर रात में मलंग चौक स्थित अपने दूकान बंद कर घर लौट रहा था।इसी दौरान गैस एजेंसी रोड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगो ने बताया कि बाइक टकराने के बाद तेज आवाज सुनक घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।वही घटना की सूचना मिलते मृतक नीरज के परिजनों में कोहराम मचा है।उसके मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।जबकि युवक की असमय मौत इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार