सड़क दुर्घटना में पांच घायल

मालदा, 31 दिसंबर (हि. स.)। जिला प्रशासनिक भवन और जिला अदालत परिसर में मंगलवार को तेज़ रफ्तार कार का कहर देखा गया। एक तेज रफ्तार सरकारी कार ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी।

इस घटना में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद तेज़ रफ्तार कार में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा। इससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर मालदा मेडिकल भेजा। बाद में घटनास्थल पर मौजूद भीड़ उग्र हो गयी और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हो गया। पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर