कोरबा में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

कोरबा, 01 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के तहत आज शनिवार काे हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय निरीक्षण दल द्वारा कुल 21 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित होना पाया गया।

जिले में नकल प्रकरण निरंक है, जो परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता को दर्शाता है। दर्ज संख्या 9256 में से 9154 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा टी पी उपाध्याय ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, शिक्षकों और परीक्षार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, जो जिले की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को दर्शाता है। इसके अलावा, जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर