जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

जम्मू, 21 सितंबर (हि.स.)। हिंदी पखवाड़ा समारोह के तहत, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी प्रकोष्ठ और हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग ने सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की। इनमें दो आकर्षक नाटक भी शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

छात्रों ने चीफ की दावत नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने उत्साहपूर्ण तालियों से सराहा। इसके अतिरिक्त, विराज कला केंद्र ने विचारोत्तेजक नाटक गुमशुदा संत की तलाश प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को एक भावनात्मक और चिंतनशील अनुभव प्रदान किया।

उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें अंतर-कॉलेज निबंध लेखन, भाषण और मौलिक कविता प्रतियोगिताएं शामिल थीं। जम्मू क्षेत्र के सरकारी कॉलेजों के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और हिंदी भाषा और साहित्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में नकद पुरस्कार दिए गए।

हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. भारत भूषण ने नाटक समारोह का उद्घाटन किया तथा सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। हिंदी प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक डॉ. प्रियरंजन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया। हिंदी पखवाड़ा विभिन्न आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से हिंदी भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है तथा छात्रों एवं शिक्षकों में उत्साह बढ़ाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर