झज्जर : वर्ष प्रतिपदा पर यज्ञ में आहुति देकर की सबके सुख की कामना

झज्जर, 30 मार्च (हि.स.)। नववर्ष विक्रमी संवत 2082 रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को वर्ष प्रतिपदा की शुभकामनाएं दी। विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती व भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संस्थाओं ने समारोह के साथ नए साल की शुरुआत की। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय में यज्ञ का आयोजन करके सबके हित की कामना की।

बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय में हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 के शुभारम्भ पर हवन हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों के साथ मिलकर जहां हवन में आहुति डाली। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड भी सुना। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत देशवासियों को चैत्र नवरात्रि और भारतीय नववर्ष की बधाई देने के साथ ही हुई। हवन के बाद प्रसाद का वितरण भी हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि नव वर्ष किसी भी व्यक्ति के जीवन में आशा एवं उत्साह का नवीन प्रकाश लेकर आता है। हिन्दू नववर्ष प्रत्येक वर्ष चैत्र माह से शुरू होता। नववर्ष सभी समुदायों के लिए नवीनता का प्रतीक होता है एवं नए वर्ष के अवसर पर सभी लोग नये संकल्प लेते है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने जिला निवासियों को विक्रम संवत की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समस्त हिंदू समाज को पाश्चात्य काल गणना के अनुसार मनाए जाने वाले ईसवी सन वाले नए साल को नहीं मनाना चाहिए, बल्कि भारतीय काल गणना अनुसार मनाए जाने वाले विक्रम संवत को ही अपना वर्ष मानकर गर्व का अनुभव करना चाहिए।

पंडित फूलचंद्र मिश्रा, सुनील वर्मा, दिनेश राजोरिया, सुमित ठाकुर, दशरथ यादव, अमरनाथ कुशवाहा, अजय केसरी, कृष्णा प्रसाद, दीपक, रामकृपाल, नरेश यादव व धर्मवीर सिंह आदि ने इस मौके पर जमकर जय श्रीराम के जयकारे लगाए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंडित फूलचंद्र मिश्रा ने कहा कि गुलामी से दूर रहकर हमें हिंदू नव वर्ष मानना चाहिए। हिंदुओं का नववर्ष चैत्र मास की प्रतिपदा को मनाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर